मोतिहारी, जून 12 -- रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। भेलाही थाना अंतर्गत पुरन्दरा पंचायत के पुरन्दरा गाँव में बेटियों की शादी में आने वाले बरात में आये दिन गांव में हुड़दंगी व डांस के नाम बवाल का विरोध शुरु हो गया। मारपीट करने व हुड़दंग कर अराजक स्थिति उत्पन्न करने के खिलाफ ग्रामीण बिकास समिति पहल करेगी। प्रशासन को सूचना देकर वैसे शरारती तत्वों को दंडित करायेगी। शरारती तत्वों पर कार्रवाई का फैसला पंचायत के संभ्रात लोगों की उपस्थिति में लिया गया है। हाल में पुरन्दरा मौजे गांव में सोवरन पटेल की पुत्री की शादी में आयी बारात के दौरान शरारती युवकों के हुड़दंग मचाने व बरातियों के साथ मारपीट की घटना हुई। बीच बचाव में कई ग्रामीण घायल हो गये थे। इस घटना के बाद गांव में हुड़दंगी युवकों के आतंक से निजात कों लेकर ग्रामीण एकजुट हुए। बुधवार को गांव में पंचाय...