बागपत, जून 26 -- गांव सुल्तानपुर हटाना के ग्रामीणों ने अपना आशियाना बचाने के लिए दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। सुल्तानपुर हटाना के ग्रामीणों ने बताया कि साल 1976 में दलित समाज के लोगों को गांव में सरकार की तरफ से दो बीघा पट्टे की भूमि आवंटित की गई थी। जिसको लेकर उन्होंने मंगलवार रात 10 बजे तक धरना प्रदर्शन किया था। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान ने बिना सदस्यों की अनुमति के आवंटित भूमि पर शमशान निर्माण का प्रस्ताव पास कर दिया है। इस मौके पर चमन सिंह, महताब खान, सुलेमान राजपूत, मितलेश, सुमन, पुष्पा, ऊषा, राकेश, रानी, हरबीरी, रश्मि, कमल कुमार, चौधरी जमशेद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...