मथुरा, अगस्त 20 -- थाना मांट क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में पिछले कई दिनों में ड्रोन उड़ते देखे जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना है। मंगलवार देर रात को मांट क्षेत्र के गांव बकला में ग्रामीणों ने आसमान में एक ड्रोन देखा। गांव के ऊपर अचानक मंडराते ड्रोन को देखकर लोग सहम गए। इससे लोगों में हडकंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इससे पहले मांट क्षेत्र के गांव मांट राजा, नया नगला, नगला बिंदा, नगला मत्था और जाबरा में भी एक साथ दो-दो ड्रोन उड़ते देखे। ग्रामीणों ने ड्रोन की तस्वीरें भी खींचकर सोशल मीडिया पर भी साझा की थीं। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में ड्रोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं, इससे लोगों में दहशत है। ड्रोन उड़ाने की सूचना मिलते ही मांट पुलिस गांवों में पहुंची लेकिन कहीं पर भी ड्रोन दिखाई नहीं दिया। मांट ब्रांच गंग ...