देवघर, अक्टूबर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव के समीप फोर लेन निर्माण कंपनी कार्यालय के पास गुरुवार को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। इससे कंपनी का काम बाधित हो गया। ग्रामीणों की मांग थी कि कंपनी घायल युवक के समुचित इलाज का पूरा खर्च वहन करे और परिजनों को उचित मुआवजा दे। करीब चार घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद मोहनपुर पुलिस की पहल पर धरना खत्म हुआ। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, तिलैया मांझियाना गांव निवासी राजेंद्र यादव 17 अक्टूबर को बाइक से देवघर दवा लेने जा रहा था। उसी दौरान हिंडोलावरन के पास फोर लेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी की एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया कि गाड़ी चालक ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर...