गंगापार, अगस्त 30 -- पकरी सेवार के बाबा कोटश्वर नाथ बाबा धाम से लगभग 50 मीटर दक्षिण करोड़ों रुपये से निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जमीन नाप करने पहुंचे नायब तहसीलदार नंदलाल व राजस्व टीम को ग्रामीणों ने यह कहते हुए लौटा दिया कि बिना जमीन के मानचित्र के नाप कत्तई नहीं होने दी जाएगी। गांव के प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश पांडेय ने बताया कि एसडीएम न्यायालय में जमीन का मामला चल रहा है। स्थगन आदेश के बावजूद वाटर ट्रीटमेट प्लांट का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो न्याय संगत नहीं है। कहा कि जिस जमीन पर वाटर ट्रीटमेट प्लांट बन रहा है, वह इस जमीन की खतौनी आज भी कुटी कोट के नाम पर निकल रही, अभिलेखों में किसी अन्य का नाम दर्ज नहीं हो सका है। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का आक्रोश देख जंजीर के साथ नाप करने पहुंचे हल्का लेखपाल कमला पांडेय, कानून...