हरिद्वार, अगस्त 11 -- श्यामपुर। आर्य नगर गाजीवाली के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यशैली से नाराज होकर सोमवार को हाईवे जाम करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारियों ने जंगल की ओर से आने वाले पानी को गांव की ओर डायवर्ट कर दिया, जिससे खेतों में जलभराव और रास्तों पर कीचड़ फैल गया। बारिश में हालात बिगड़ने की आशंका जताई गई। कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने मौके पर

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...