चम्पावत, नवम्बर 9 -- टनकपुर। मां पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति ने राज्य स्थापना रजत जयंती पर गैड़ाख्याली विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। ग्रामीणों और स्कूली छात्र छात्राओं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मां पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति ने गैडाख्याली में स्व. ठाकुर गुमान सिंह मेहर राजकीय इंटर कॉलेज में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के साथ कालेज में परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाया। समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और पर्यावरण बचाने को विद्यालय परिसर में पौध रोपित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर हम सभी का दायित्व है कि राज्य को सजाने संवारने के साथ ही स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति को हरा भरा रखने को उनका संरक्षण किया जाना भी अति आवश...