रांची, मई 15 -- खूंटी 15 ग्रामीणों और छात्रों को दी मानसिक स्वास्थ्य सेवा की जानकारी खूंटी, प्रतिनिधि। टेलीमानस झारखंड की टीम द्वारा गुरुवार को खूंटी प्रखंड के डुमरदगा गांव में ग्राम सभा के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि किन मानसिक स्थितियों में वे टेलीमानस हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सह जिला परिषद सदस्य सुशील सांगा ने सुझाव दिए। मौके पर झिमली, मनीषा, मयंक, ओमेगा, निशि सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। इसी दिन टीम ने आदिम जाति सेवा मंडल प्लस टू उच्च विद्यालय का दौरा कर छात्रों व शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य सेवा की जानकारी दी और छात्रों की समस्याओं पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...