गिरडीह, नवम्बर 13 -- जमुआ। मंगलवार को जमुआ थाना क्षेत्र के दलिया गांव में पत्थर खदान संचालन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और खदान संचालकों के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी को लेकर बुधवार को जमुआ थाना में कांड संख्या 266/25 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बाबत पुलिस को दिए आवेदन में खदान कर्मी प्रमोद चौधरी जो कि देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम जमडीहाबागी का रहनेवाला है ने कहा है कि वह दलिया गांव में संचालित जय बाबा स्टोन में कर्मचारी है। मंगलवार करीब 6.30 बजे सुबह खदान के कार्यालय में दस की संख्या में कर्मचारी बैठे थे। तभी दलिया गांव के रीतलाल वर्मा, उमेश वर्मा, सुनील वर्मा, रंजीत वर्मा, अर्जुन वर्मा, महेंद्र वर्मा, कुलदीप वर्मा, राजेश वर्मा, बेदमणि वर्मा, रंजीत कुमार, लखन वर्मा, प्रवीण वर्मा, बबलू कुमार, सुखदेव महतो, दिगंबर वर्मा सभी घ...