रुद्रपुर, जून 24 -- शक्तिफार्म। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से बच्चों और ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मंगलवार को ग्राम उकरौली में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट यूएस नगर के विशेषज्ञों ने बच्चों और ग्रामीणों को किशोर न्याय बोर्ड, किशोर पुलिस इकाई, बाल अपराध आदि की जानकारी दी। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मनोज कुमार, मंगल सिंह, ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से ममता मेहरा, सुरेश गिरी, नीरज सिंघल, बबली सरकार, बबली राव, राकेश कुमार, मदन कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...