अंबेडकर नगर, नवम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर। डीएम अनुपम शुक्ल के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को ग्रामीणांचल के सभी क्रय केन्द्रों पर तौल शुरू कर दिया गया। औरंगनगर साधन सहकारी समिति पर किसान सादिक कुरैशी का धान तौल कर सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि भीष्म द्विवेदी ने माल्यार्पण भी किया। मौके पर भाजपा नेता शत्रुघन सिंह, पूर्व प्रधान संतराम यादव, सोनू कुरैशी, संजय मिश्रा व अन्य मौजूद रहे। डीएफएमओ गोरखनाथ ने बताया कि खाद्य विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में संचालित होने वाले केन्द्रों स्थलीय निरीक्षण किया जहां पर सभी तैयारियां पूर्ण पाए जाने के साथ ही खरीद भी किया गया। जिले की पांचों तहसीलों को मिलाकर एक सौ केन्द्र संचालित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...