सुल्तानपुर, अप्रैल 14 -- सुलतानपुर, संवाददाता ग्रामीण क्षेत्रों में डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कादीपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर इकाई ने संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें सह विभाग संघचालक डॉक्टर हृदयराम और नगर संघचालक शिवाकांत ने बाबासाहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महेंद्र पांडे, घनश्याम चौहान, संदीप अग्रहरि, आनंद जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। मोतिगरपुर के पारस पट्टी गोदाम पर ग्राम प्रधान लवकुश तिवारी के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां विधायक राज प्रसाद उपाध्याय एवं ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह ने केक काटकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। खड़सरा गांव में अच्छे लाल के संयोजन में भी समारोह आयोजित हुआ, जिसमें लोगों ने श्रद्धापूर्वक बाबा साहब का जन्मदिन...