सराईकेला, दिसम्बर 3 -- ग्रामसभा से बिना अनुमति के किए जा रहे जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने किया विरोध -ग्रामसभा की बैठक में सीओ को पत्र लिख सूचना मांगने पर बनी सहमति खरसावां, संवाददाता। कुचाई प्रखंड अंतर्गत गाडाकुटी में ग्रामसभा से बिना अनुमति के जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है। विरोध में जनजाति ग्रामीणों ने कुचाई के गाडाकुटी बालुसोया गोडा पडीया में बैठक की। उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि हमेशा से गांव की जमीन उनसे बिना सहमति से अधिग्रहण कर लिया जाता है। सीओ की मनमानी हम ग्रामीण नहीं चलने देंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही सीओ को लिखित रूप से सूचना मांगने के लिए पत्र लिखा जाएगा। जवाब नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में महासभा जिला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय ने कहा कि डीसी और सीओ पांचवी अनुसूची क्षेत्र में जनजाति...