सिमडेगा, सितम्बर 14 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बंदरचुआ के सेतासोया गांव में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामसभा अध्यक्ष त्योफिल कंडुलना ने की। गांव की खाली वनभूमि को हरा-भरा बनाने एवं आने वाली पीढियां के लिए पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से ग्राम सभा सदस्यों ने मिलकर लगभग 50 फलदार और उपयोगी पौधों का रोपण किया। इन पौधों में आम, अमरूद, करंज, कटहल जैसा पौधरोपण किया गया। मौके पर आईसीएफजी संस्थान से समर्पण सुरीन एवं जुनास तोपनो विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों को सामूहिक वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है और इसे पर्यावरण संतुलन, आजीविका तथा आने वाली पीढियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। कार्यक्रम में ग्रामसभा सदस्य मुकुट जोजो, पीटर डांग, जोलेन जोज...