जमशेदपुर, जून 20 -- युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) की ओर से संचालित ग्रामसभा सशक्तीकरण परियोजना के तहत दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिष्टूपुर में किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य संस्था के कार्यकर्ताओं को ग्रामसभा, पंचायत व्यवस्था और स्थानीय स्वशासन की प्रक्रिया को लेकर गहन जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में सुधीर कुमार पॉल ने भाग लिया। उन्होंने ग्रामसभा की भूमिका, संरचना, कार्यप्रणाली एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में बताया गया कि ग्रामसभा लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण की मूल इकाई है और यह ग्रामीण स्तर पर पारदर्शिता, जवाबदेही एवं सहभागिता को सुनिश्चित करती है। पॉल ने ग्राम सचिवालय के संरक्षण, उसके प्रबंधन तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज के सुरक्षित रखरखाव के तरीकों पर भी जानकारी दी...