गया, मार्च 8 -- फोटो-ग्रामसभा की रैप पर। आमस, एक संवाददाता आमस पंचायत भवन में ग्रामसभा का आयोजन हुआ। शनिवार को मुखिया मनोज यादव की देखरेख में सरकारी योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर उतारे जाने पर विशेष चर्चा की गई। बीडीओ नीरज कुमार राय व पीओ विजय कुमार सिन्हा ने योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। आवास योजना के सर्वे में बिचौलिए से सावधान रहने की अपील की है। कहा यदि कोई पैसे की मांग करे तो तुरंत खबर करें। उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी खाताधारकों से प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की गई। मुखिया मनोज यादव ने पर्यावरण के लिए पेड़-पौधों को बचाने और लगाने की अपील की। सभा में गांव-देहात से आए कई लोगों नाली-गली की समस्याएं उठायी। मौके पर बिंदेश्वरी दास, श्याम यादव, सरिता देवी, वृजबिहारी यादव, सुनिता, उर्मिला, विरे...