भागलपुर, दिसम्बर 16 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नूरपुर पंचायत में आयोजित ग्रामसभा में उपस्थित ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रहे भ्रष्टाचार का जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण को लेकर बड़े पैमाने पर अधिकारियों द्वारा गड़बड़ी करने की बात कही। बड़े पदाधिकारियों द्वारा इसकी जांच करानी चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि नूरपुर पंचायत के वार्ड तीन और वार्ड आठ में बीते 15 वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र को प्रभार में चलाया जा रहा है। इसके अलावा दोनों केंद्रों पर मनमाने ढंग से अनियमितता हो रही है। ग्रामीणों ने पंचायत के कुल 17 केंद्रों का हाल ऐसा ही बताया। आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े संबंधित पदाधिकारी प्रत्येक केंद्र से नजराना वसूल रहे हैं। सरकार द्वारा प्रदत्त इन योजनाओं में धांधली के कारण गरी...