मऊ, अगस्त 13 -- मऊ। विकासखंड फतेहपुर मंडाव के अंतर्गत ग्राम सभा धरमपुर विशुनपुर में मंगलवार को ऊर्जा एवं नगर विकास एके शर्मा के निजी सचिव रामचंद्र शर्मा और उप जिलाधिकारी मधुबन राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के इंस्टाल लगाए गए एवं ग्राम वासियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। ग्राम चौपाल के दौरान ग्रामवासी जो केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित हैं तथा जो पात्रता की श्रेणी में है उनके आवेदन करा कर योजना का लाभ भी दिया गया। उप जिलाधिकारी ने सभी ग्राम वासियों से एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उसके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी दिया। ग्राम पंचायत धरमपुर विशुनपुर मे...