सिमडेगा, अक्टूबर 9 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के जामताई पंचायत के जरपोंडा गांव में बुधवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्रामसभा अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह ने की। मौके पर फ़िया फाउंडेशन के पीआईपी विमल केरकेट्टा और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद बानो प्रखंड के फील्ड असिस्टेंट चंद्रकांता कुमारी उपस्थित थीं, जो एफआरए के कार्यान्वयन और वन अर्थव्यवस्था को औपचारिक रूप देने में ग्राम सभाओं की मदद कर रही हैं। आईएसबी के फील्ड असिस्टेंट चंद्रकांता कुमारी ने बताया कि आई एस बी ने सोना बुरु जंगल उत्पादक कंपनी के गठन में भी मदद कर रही है जो महिलाओं के नेतृत्व वाला एक उद्यम है। जो साल और करंज के बीज जैसे वन उत्पादों का विपणन कर रहा है और इसकी बिक्री से होने वाले मुनाफे को सीएफआरएमसी को उनके वन प्रबंधन गतिविधियों के लिए रॉयल्टी के रूप में वितरित कर रहा है।...