सिमडेगा, जून 28 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लोम्बई तिलैयजरा गांव में शुक्रवार को ग्रामसभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जुनास टोपनो ने की। बैठक में अंशराज क्रिशु रिलेटर प्राईवेट लिमिटेड नामक कंपनी को भु खंड नहीं देने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि भुपाल सिंह, रून सिंह, शिबू सिंह, गोकुल रौतिया, माल सिंह, मनभरन सिंह, मेधनाथ सिंह, ललित सिंह, सुशील सिंह, राजेश सिंह सभी ओडिशा निवासी है। यह लोग लोम्बई तिलाईजारा गंझू टोली में जमीन बेचना चाहते हैं। जिसमें आदिवासी रैयत जमीन को भी चिन्हित किया गया हैं। रैयत और कुछ भू मफिया कंपनी को जमीन बेचने के लिए फर्जी ग्राम सभा कर बाहरी व्यक्ति और बाहरी कंपनी को बसाना चाहते थे पर ग्राम सभा ने सभी कागजात को बारीकी से जांच कर आपत्ति जताई और ग्राम सभा ने एक स्वर में बाहरी व्यक्ति और बाहरी कंपनी को जम...