सिमडेगा, अप्रैल 10 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लम्बोई पंचायत भवन में बुधवार को ग्रामसभा अध्यक्ष जुनास तोपनो के अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित भारत माला सड़क के लिए ग्रामीणों द्वारा भूमि नहीं देने की बात कही गई। उललेखनीय है कि सम्बलपुर से रांची के सिठीयो तक सिक्स लाईन सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है यह सड़क लम्बोई गांव होकर गुज़रेगी जहां कई किसानों की ज़मीन सड़क की जद में है और किसान इसके लिए भूमि नहीं देना चाहते हैं। यह सड़क बन जाने से सम्बलपूर से रांची की दूरी और समय की बचत होगी। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भी ग्रामीणों को सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को लाभ होने की बात कही। लेकिन ग्रामीण अपने निर्णय से नहीं हट रहे है। मौके पर सीओ शंभू राम, मुखिया शिशिर डांग, एन...