मैनपुरी, अगस्त 24 -- ग्रामसभा चितायन के नगला वनखंडी में माता काली देवी का प्राचीन मंदिर है। स्वामी अंबिका दास महाराज हनुमानगढ़ी अयोध्या द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया था। मंदिर के चार दरवाजे चारों दिशाओं में खुलते हैं जिसमें अभी सिर्फ एक प्रवेश द्वार ही खोला जा रहा है। तीन दरवाजों के सामने स्थित बंजर भूमि ग्राम समाज की है परंतु गांव के कुछ लोग अवैध कब्जा कर अड़चन पैदा कर रहे हैं। गांव के लोग एसडीएम गोपाल शर्मा, तहसीलदार घासीराम से गुहार लगा चुके हैं। एसडीएम के आदेश पर लेखपाल ने वहां जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया इसके बाद उक्त लोगों ने वहां एक खोखा रख लिया और मवेशियों का गोबर, कूड़ा आदि डालना शुरू कर दिया है। इससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। रविवार को ग्रामीणों ने एक प्रार्थना पत्र पुलिस को भी दिया और कहा कि जो जमीन बंजर भ...