लातेहार, मई 29 -- बेतला, प्रतिनिधि। ग्रामसभा का व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं कराए जाने से ग्रामीणों में घोर नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित जनप्रतिनिधि बिना ग्राम प्रधान के मौजूदगी में अपनी सुविधानुसार कुछ गिने-चुने चहेतों के हस्ताक्षर के जरिए गुपचुप तरीके से ग्रामसभा की औपचारिकता पूरी कर संबंधित अधिकारियों को गुमराह करते हैं। ऐसे में न सिर्फ ग्रामीण अपनी सहभागिता से वंचित रह जाते हैं, बल्कि सीधे तौर पर उनके हितों का हनन होता है। इसबारे में पोखरीखूर्द के ग्राम प्रधान बीरेंद्र सिंह, अखरा के राजनाथ भूईंया,हड़पड़वा के मधेश्वरी सिंह आदि ने विशेष जरुरत पड़ने की स्थिति में ही अचानक ग्रामसभा की सूचना मिलने की बात बताई। यहां बता दें कि हाल ही में ग्राम बेतला और पोखरीखूर्द के ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन लातेहार के डीसी,...