मऊ, सितम्बर 9 -- रानीपुर। हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने रानीपुर ब्लाक क्षेत्र के गांवों में व्याप्त समस्याओं के बाबत सोमवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा। चेताया कि यदि समय रहते मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू जागरण समिति आरपार का संघर्ष करेगी। हिंदू जागरण समिति के प्रांत मंत्री रवि गुप्ता ने कहा कि रानीपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्रामसभाओं में सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। सरकारी धन का योजनाओं के नाम पर लूटपाट किया जा रहा है। कहा कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे हैं कार्यों में खुला भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदू जागरण समिति के जिला प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान ने कहा कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता व्यवस्था...