मेरठ, जुलाई 22 -- गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए कराए गए गन्ना सर्वेक्षण व गन्ना सट्टे का ग्रामवार प्रदर्शन रविवार से शुरू हो गया। गन्ना सर्वे और सट्टा प्रदर्शन आगामी 30 अगस्त तक चलेगा। गन्ना विभाग की टीमों ने गांवों में पहुंचकर गन्ना सर्वे और सट्टे की सूची चस्पा करनी शुरू कर दी है। गन्ना किसान 63 कॉलम सूची में जानकारी देख सकेंगे। अगर सूची में कोई दिक्कत है तो किसान अपनी आपत्ति करके इसे ठीक करा सकेंगे। उत्तर प्रदेश गन्ना विभाग हर साल गन्ना मिलों को गन्ना आपूर्ति करने के लिए जिलेवार गन्ना सर्वेक्षण कराता है। शुगर मिल और गन्ना विभाग की टीमें संयुक्त रूप से गांव-गांव पहुंचकर किसानों के गन्ने का सर्वे करती है। इसमें गन्ना रकबा, पौधा और पेड़ी के अलावा गन्ना प्रजाति का सर्वे होता है। इसके बाद गन्ना विभाग ग्रामवार गन्ना सर्वे और गन्ना सट्टा यान...