मैनपुरी, नवम्बर 6 -- सरकारी नाला बंद किए जाने का विरोध किया तो दबंगों ने ग्रामप्रधान को अपने स्कूल में बंधक बना लिया और प्रधान व उसके ड्राइवर को जान से मारने की धमकी दी। प्रधान और ड्राइवर जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जिससे प्रधान का ड्राइवर गोली लगने से बाल-बाल बच गया। प्रधान की ओर से थाने जाकर घटना की तहरीर दी गई है। एक आरोपी घिरोर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। ग्राम पंचायत कोसमा मुसलमीन के मजरा नगला मोहन निवासी ग्रामप्रधान अखिलेश पुत्र सोबरन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसे फोन करके मनोज यादव ने स्कूल पर बुलाया तो वह अपने चालक प्रवेश पुत्र रविंद्र के साथ स्कूल में पहुंच गया। वहां अरमान पुत्र कौसर खां, सद्दमा पुत्र इकराम, आमिर पुत्र शंभा निवासी कोसमा तथा अतुल पुत्र प्रमोद निवासी भैंसामई, अनिल कुमार पुत्र विजयस्वरूप...