बोकारो, दिसम्बर 8 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड के किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से परिचित कराने हेतु प्रदान संस्था के सहयोग से दो दिवसीय अध्ययन भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण में अरजुवा, कोह, चरगी, ओरदाना तथा उत्तासारा पंचायत के कुल 29 किसान शामिल हुए। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य सब्ज़ियों, विशेषकर टमाटर और बैंगन में होने वाली मुरझन की समस्या को समझना तथा उसे कम करने के लिए ग्राफ्टिंग तकनीक के प्रयोग का प्रत्यक्ष अवलोकन करना है। किसान दल ने गुमला जिले के कालींगा पंचायत में टमाटर फसल पर की जा रही ग्राफ्टिंग आधारित उन्नत खेती को नज़दीक से समझा। स्थानीय किसानों की सफल तकनीक देखकर प्रतिभागियों ने माना कि पेटरवार क्षेत्र में टमाटर मुरझन एक प्रमुख समस्या है और ग्राफ्टिंग इसका प्रभावी समाधान हो सकता है। भ्रमण के दौरान किसानों ने क्लस्टर ...