हल्द्वानी, जून 1 -- हल्द्वानी। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी मेगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्रों को उनके भविष्य के करियर विकल्पों के बारे बताया गया। वहीं छात्रों को कंप्यूटर साइंस, एयरोस्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी दी गई। समूह के चेयरमैन प्रो. डॉ. कमल घनशाला ने कहा हम सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि छात्रों का भविष्य संवारते हैं। हमारी मजबूत प्लेसमेंट नीति और अकादमिक उत्कृष्टता हमें वैश्विक स्तर पर विशिष्ट बनाती है। उन्होंने बताया कि ग्राफिक एरा के छात्रों को गूगल, अमेज़न, एटलासियन, फ्लिपकार्ट जैसी शीर्ष कंपनियों में उच्च पैकेज पर नौकरियां मिल रही हैं। डॉ. भानु पंत (पूर्व वैज्ञानिक, इसरो), डॉ. सौरभ कुमार (डीन, स्कूल ऑफ डिजाइन, जीईयू), ते...