देहरादून, फरवरी 27 -- छात्र-छात्राओं को अकाउंटिंग में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए ग्राफिक एरा, बी.कॉम आनर्स में सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट कोर्स शुरू करेगा। इसके लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और माइल्स एजुकेशन के बीच एक एमओयू किया गया। ग्राफिक एरा राज्य में यह कोर्स शुरू करने वाला पहला विवि है। इस एमओयू के तहत विवि में बी.कॉम आनर्स की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को एकाउंटिंग, ऑडिटिंग व वित्तीय प्रबंधन में करियर बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ ही विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त यूएस सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट परीक्षा की तैयारी करेंगे। उन्हें नए कौशल सिखाने के साथ ही वैश्विक स्तर पर मौजूद अवसरों की जानकारी दी जाएगी। छात्र-छात्राओं को यह प्रशिक्षण माइल्स एजुकेशन के सीपीए प्रमाणित पेशेवर ...