देहरादून, जनवरी 27 -- राष्ट्रीय खेलों के श्री गणेश से पहले सोमवार को खेलों की मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली ग्राफिक एरा पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल सुबह जिला खेल कार्यालय से निकलकर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंची। मशाल को देखने के लिए उत्सुक शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर मशाल तेजस्विनी व शुभंकर मौली का भव्य स्वागत किया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह के नेतृत्व में मशाल को विश्वविद्यालय के मैदान में लाया गया। इस अवसर पर डा. नरपिन्दर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मशाल देश के खिलाड़ियों की आशा, दृढ़ता व एकता को दर्शाती है। इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा, डीन इण्टरनेशनल अफेयर्स डा. डीआर गंगोडकर, अंतर्र...