हल्द्वानी, मई 5 -- भीमताल। ग्राफिक एरा परिसर में गुरु दक्षता फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का सोमवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम विवि अनुदान आयोग के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टर संजीव कुमार प्रो. सिविल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से शिक्षकों के सर्वांगीण विकास की आवश्यकता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रोफेसर अनिल कुमार नायर ने बताया कि शिक्षकों को कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही डिजिटल पोर्टलों के माध्यम से निरंतर आत्म विकास की महत्वता के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...