हल्द्वानी, मई 26 -- भीमताल। ग्राफिक एरा भीमताल परिसर में सोमवार को गुरु दक्षता फैकेल्टी इंडक्शन प्रोग्राम के तहत ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के उन्नत प्रौद्योगिकी विकास केंद्र के एसोसिएट प्रोफेसर और सेंटर फॉर टीचिंग लर्निंग एंड वर्चुअल के अध्यक्ष डॉक्टर श्यामल कुमार दास मंडल द्वारा संचालित किया गया। डॉ. मंडल ने आउटकम बेस्ड एसेसमेंट को लागू करने की प्रक्रिया पर चर्चा की। बताया कि मान्यता केवल काग़ज़ी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसे शिक्षण के दैनिक अभ्यासों में प्रभावी रूप से एकीकृत करना आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ. कुशल कुमार भगत ने आईसीटी टूल्स और एजुकेशनल टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग पर जानकारी साझा की। इस दौरान छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...