देहरादून, नवम्बर 7 -- ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर उत्तराखंड का गौरव एशिया में बढ़ाने वाली उपलब्धि हासिल की है। दक्षिण एशिया की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ग्राफिक एरा 138 वीं रैंक पर पहुंच गया है। देश भर के टॉप विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में 48 वीं रैंक पाने के बाद यह ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की एक बड़ी छलांग है। हाल ही में केंद्र सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग में ग्राफिक एरा ने 48 वीं रैंक पाकर लगातार छह वर्षों से देश के सौ शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में अपना मुकाम और बड़ा बना लिया था। अब क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ग्राफिक एरा ने दक्षिण एशिया में 138 वीं रैंक प्राप्त करने के साथ ही समग्र एशिया में 523 वीं रैंक प्राप्त की है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को टाइम्स हायर एजुकेशनल वर्ल्ड...