देहरादून, जुलाई 17 -- विश्व प्रसिद्ध कम्पनी अमेजॉन ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से 22 और छात्र छात्राओं को 47.88 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के ऑफर दिये हैं। दावा है कि इसके बाद बड़ी कम्पनियों में प्लेसमेंट का एक नया रिकॉर्ड विवि के नाम बन गया है। ग्राफिक एरा से इस सत्र में बीटेक से इस साल 61.99 लाख रुपये तक के प्लेसमेंट हुए हैं। सबसे ऊंचे प्लेसमेंट पाने वाले छात्र छात्राओं में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, हल्द्वानी और भीमताल कैम्पस के छात्र छात्राएं भी शामिल हैं। इस वर्ष ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की छात्रा प्रियांशी भदोरिया (नजीबाबाद, उ.प्र.) और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी कैम्पस की नेहा भट्ट (ह...