देहरादून, जनवरी 28 -- ग्राफिक एरा में मंगलवार को एमबीए के छात्रों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रूस से आए विशेषज्ञों ने इण्टरनेशनल बिजनेस ट्रेंड्स के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। ये भी बताया कि एमबीए के छात्र-छात्राएं दो सेमेस्टर की पढ़ाई रूस में कर सकते हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में रूस में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार रूझान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मास्को स्टेट इंस्टीट्यूट आफ इण्टरनेशनल रिलेशंस के प्रोफेसर व्लादिमीर शापोवालोव ने छात्र-छात्राओं को रूस में बढ़ते व्यवसायों के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रूस में व्यापार करने से छात्र-छात्राओं को वैश्विक व्यापार करने का अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही रूसी बाजार में भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से ब...