देहरादून, मई 31 -- ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने आईआईआईटी इलाहाबाद के साथ एमओयू किया। यह एमओयू दोनों संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को अकादमिक व शोध के क्षेत्र में सहयोग के लिए किया गया है।एमओयू के तहत दोनों संस्थान संयुक्त रूप से शोध परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन, सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा। एमओयू के माध्यम से फैकल्टी विकास कार्यक्रम और छात्र-छात्राओं के कौशल विकास को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...