देहरादून, नवम्बर 14 -- ग्राफिक इरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक कृषि महोत्सव एग्रीफेस्ट का शुभारंभ शुक्रवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने कृषि, बागवानी, पशुपालन तथा ग्रामीण विकास से जुड़े विभागों द्वारा लगाए गए 10-15 आधिकारिक स्टॉलों का अवलोकन किया। मंत्री जोशी ने कहा कि ऐसे आयोजन किसानों, कृषि-स्टार्टअप उद्यमियों, शोधकर्ताओं, छात्रों और विभिन्न कृषि विभागों को एक ही मंच पर जोड़ते हैं और नवाचार, कौशल, उद्यमिता तथा सतत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के महोत्सव युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भरता और कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने उत्तराखंड में उत्पादित मिलेट्स को उत्कृष्ट गुणवत्ता वाला बताते हुए क...