देवरिया, दिसम्बर 8 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सामाजिक कार्यों में बेहतर भागीदारी निभाने वाले तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का हर वर्ष सम्मान किया जाएगा। उक्त बातें उपनगर के हरैया वार्ड स्थित पत्रकार भवन में ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन की बैठक को सम्बोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष श्यामनारायण मिश्र ने कहा। उन्होंने कहा कि यह संगठन सामाजिक कार्यो के साथ ही पत्रकार साथियों के हित के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। जिला मंत्री सुरेश कुमार पांडेय ने कहा कि यह संगठन निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारों का संगठन है। केपी गुप्त ने कहा कि यही एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर आमजन को विश्वास है। जिला उपाध्यक्ष रामनवल सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर पत्रकार का दायित्व बनता है कि वह समाज के सभी वर्गों का ख्याल बिना भेदभाव के रखें। आनन्द प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि...