देवरिया, जून 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में हुई। इसमें नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें नागेन्द्र नाथ शर्मा को जिलाध्यक्ष, डॉ हरीशचन्द्र मिश्र को जिला महासचिव चुना गया। बैठक की शुरूआत में उसके जिलाध्यक्ष पौहारी शरण राय व महामंत्री प्रेमचंद मिश्र ने अपने पद से त्याग पत्र देने की घोषणा की। पूरे जिले से तहसील से आए तहसील अध्यक्ष व महामंत्री ने संगठन की गतिविधि को तेज करने के लिए परिवर्तन पर जोर दिया। इसके बाद सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर नागेंद्र नाथ शर्मा, जिला महासचिव डॉ हरिश्चंद्र मिश्र व कोषाध्यक्ष पद पर आनंद मोदनवाल का चयन किया गया। साथ ही साथ जिलाध्यक्ष सहित 14 लोगों की कार्यकारिणी का गठन किया, जिस पर सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने कर...