कटिहार, जनवरी 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी), बिहार की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2025-26 में 30 सितंबर 2025 तक कटिहार जिले में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की प्रगति उम्मीद से काफी पीछे है। रिपोर्ट के अनुसार कटिहार में केसीसी (नए) का लक्ष्य 17,582 रखा गया था, जबकि इस अवधि तक केवल 940 किसानों को केसीसी मिल सका। राशि के लिहाज से भी उपलब्धि लक्ष्य के मुकाबले बेहद कम रही, जिससे यह साफ है कि जिले का बड़ा किसान वर्ग अब भी संस्थागत ऋण से वंचित है। बैंकों की सुस्ती पर बोले किसान ग्रामीण इलाकों में जब इस सुस्ती की वजह जानने की कोशिश की गई, तो किसानों ने बैंकों के रवैये पर नाराज़गी जताई। कोढ़ा प्रखंड के किसान गजेन्द्र यादव बताते हैं कि तीन महीने पहले केसीसी के लिए आवेदन दिया। कभी ज़मीन का रसीद...