फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- ग्राउंड रिपोर्ट मौलवी के मदरसे में पानी के बोर के लिए डॉक्टर ने दिया था चंदा -मदरसे के लिए चंदा लेने की वजह से मौलवी फंसा -मौलवी के परिवार ने कहा, पुलिस ने गलत फंसाया मौलवी को फरीदाबाद, संवाददाता। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़े गए अल-फलाह यूनिवर्सिटी के मौलवी मदरसा चलाने की योजना थी। ग्रामीणों के दावों को मानें तो इस मदरसे में पानी की व्यवस्था करवाने के लिए सबमर्सिबल का बोर करवाने के लिए डॉक्टर मुजम्मिल अहमद ने 35 हजार रुपये का चंदा दिया था। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने डॉ. मुज्जमिल अहमद के बैंक खाते का ब्यौरा जुटाया था। आरोपी डॉक्टर के बैंक खाते से हुए लेन-देन के आधार पर पुलिस की जांच टीम लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस इस मामले में टायर पंक्चर लगाने वाले से लेकर आम दुकानदारों तक से पूछताछ की जा रही है। बैं...