देवरिया, जनवरी 23 -- देवरिया/सुरौली, हिन्दुस्तान टीम रोज बढ़ रहे सोने चांदी के भाव के कारण इससे जुड़े कारीगर और दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। जिले के आभूषण कारीगरों की चिंता बढ़ गई है। वहीं इस व्यापार से जुड़े दुकानदार भी संकट के दौर से गुजर रहे हैं। भाव में अचानक आई तेजी से कारीगरों से हाथ थम गए हैं। देवरिया में सोना व चांदी के जेवर बनाने वाले कारीगर की संख्या 600 से अधिक है। इसमें सोना के कारीगर ज्यादा हैं। शहर के आर्यसमाज गली में सैकड़ो छोटी बड़ी कारीगरी की दुकानें हैं जिन दुकानों पर लगातार सोने चांदी के जेवर बनाया करते थे। भाव का ऐसा ग्रहण लगा है कि आज उन दुकानों पर सन्नाटा पसरा है। कारीगर चिंतित अवस्था में बैठ भविष्य की चर्चाएं कर रहे हैं। यह सभी कारीगर महाजन (होलसेलर) से जुड़े होते । यह सभी कारीगर होलसेल दुकानदारों के आर...