देवरिया, जनवरी 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। सरकार का स्वच्छता पर जोर है, बावजूद इसके शहर से निकलने वाले कूड़ा के निस्तारण का कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। करोड़ों की लागत से उसरा बाजार में प्लांट तो लग गया, लेकिन अभी तक चालू नहीं किया जा सका। प्रत्येक दिन शहर का 45 टन कचरा निस्तारित नहीं हो पा रहा है और वह जिला मुख्यालय की सूरत बिगाड़ रहा है। कचरा से जहां प्रदूषण बढ़ रहा है, वहीं कचरा खाने से पशुओं की भी सेहत बिगड़ रही है। शहर में स्वच्छता के लिए प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। डोर-टू-डोर कूड़ा उठाया जा रहा है, लेकिन लोगों के घरों से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। नगर पालिका के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो प्रत्येक दिन शहर से 80 से 85 टन कचरा निकल रहा है। इन कचरों के निस्त...