नोएडा, अगस्त 13 -- ग्रेटर नोएडा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5 में एक बार फिर से गौतमबुद्धनगर जिला बजी मारने को तैयार है। इस मामले में बुधवार को इन्वेस्ट यूपी की टीम ने जिलाधिकारी मेधारूपम के साथ बैठक कर उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित करने पर जोर दिया। इन्वेस्ट यूपी की ओर से महाप्रबंधक हिमांशु भाटिया के नेतृत्व में टीम कलेक्ट्रेट पहुंची थीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि निवेशकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही उद्योग बंधु की बैठक आयोजित कर उनकी परेशानी दूर की जा रही है। साथ ही अब प्रत्येक 15 दिन में प्राधिकरण-केंद्रित बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने विशेष रूप से निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों के ...