लखीमपुरखीरी, फरवरी 16 -- लखीमपुर। 19 फरवरी को लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जा रही है। इसमें खीरी जिले से 12 उद्यमी लखनऊ जाएंगे। यह वह उद्यमी हैं जिन्होंने दस करोड़ से ज्यादा इन्वेस्ट किया है। वहीं दस करोड़ से कम इन्वेस्ट करने वाले 35 से ज्यादा उद्यमी शहर के कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। एक हजार करोड़ से ज्यादा निवेश करने वाले 12 उद्यमी लखनऊ जाएंगे। वहीं करीब 1500 करोड़ के निवेशक जिले में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे।उपायुक्त उद्योग केन्द्र संजय सिंह ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट में खीरी जिले में 2200 करोड़ से ज्यादा निवेश के एमओयू साइन हुए थे। उद्यमियों ने जिले में निवेश करते हुए अपनी इकाइयों को जमीन पर उतारा है। अब 19 को लखनऊमें ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जा रही है। इस सेरेमनी में प्रधा...