रुद्रपुर, जुलाई 17 -- रुद्रपुर। मनोज सरकार स्टेडियम में आगामी 19 जुलाई को होने जा रहे ग्राउंडिंग सेरेमनी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए मेयर विकास शर्मा ने गुरुवार को गल्ला मंडी में आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कार्यक्रम की तैयारियों व व्यापारी वर्ग की भागीदारी पर चर्चा की गई। मेयर ने कहा कि 19 जुलाई को रुद्रपुर में आयोजित हो रही ग्राउंडिंग सेरेमनी राज्य के औद्योगिक भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि हैं। साथ ही, देशभर से नामचीन निवेशक भी इस आयोजन में भाग लेंगे। कहा कि यह रुद्रपुर के लिए एक गौरवशाली क्षण है। इस आयोजन से न सिर्फ आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी, बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। यहां पर शही...