नई दिल्ली, जनवरी 24 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव में एक युवक ने खुद के ही पैर के पंजों की बलि दे दी है। पुलिस इसे बदमाशों का बेरहम हमला मानकर जांच कर रही थी। बाद में यह खुद रची गई एक खौफनाक साजिश निकली। साजिश का कारण सुनकर पुलिस ही नहीं हर कोई हैरान है।शुरुआत में दी गई थी 'हमले' की सूचना घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है। शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि 25 वर्षीय सूरज भास्कर को अज्ञात बदमाशों ने बुरी तरह पीटा और उसका बायां पैर काटकर अपने साथ ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल 'हत्या के प्रयास' का मुकदमा दर्ज किया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। यह भी पढ़ें- आगरा में आधी रात गैंगवार, गेस्ट हाउस में...