गाजीपुर, मई 2 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों की रफ्तार में और सुधार के लिए इंजीनियरिग विभाग ने कमर कस ली है। इसके तहत दानापुर रेल पथ विभाग की ओर से डाउन रेल लाइन में दिलदारनगर से गहमर तक आरजीएम रेल ग्राइंडर मशीन से चिकनी रेल पटरी को रगड़ कर बराबर किया गया। इससे ट्रेन का चक्का रेल पटरी को पकड़कर चलता है। इससे रेल पटरी की कमी में सुधार कर रेल पटरी को दुरुस्त कर ट्रेन की रफ्तार में और सुधार होता है। ग्राइंडिंग के दौरान रेल पटरी से चिन्गारी निकलने से रेलपटरी के आसपास जमा झाड़ झंखाड़ में आग लगने का अंदेशा बना रहता है। इसके बचाव के लिए ग्राइंगिड़ मशीन के पीछे लगा पानी टंकी से बराबर झिड़काव होता रहता है। यह कार्य दोपहकर 12.45 से 2.15 तक 90 मिनट तक हुआ। रेलपथ के अवर अभियंता दिलीप कुमार बताया कि बताया कि पटना डीडीयू रेल खण...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.