लखनऊ, जुलाई 21 -- चाइना से 371 कंपनियां निवेश करने की इच्छुक चीन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, यूएई, कतर और कनाडा में होंगे रोड शो लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। यह आयोजन इस साल नवंबर में होना प्रस्तावित है। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की सफलता के लिए चीन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, यूएई, कतर और कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय रोड शो भी होंगे। औद्योगिक विकास विभाग के मंत्री नंद गोपाल नंदी की अध्यक्षता सोमवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। मंत्री ने निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास विभाग के सभी अधिकारी पूरी क्षमता के साथ कार्य करें एवं प्रदेश में औद्योगि...