बरेली, जुलाई 25 -- नवाबगंज। ग्रह कलह के चलते एक लकडी व्यापारी की पत्नी ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। जिससे वह घायल हो गई। उसे नदी में कूदता देख लोगों ने उसे बचाया। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में लकड़ी का कारोबार करने वाला एक युवक कस्बे में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। शुक्रवार की शाम ग्रह कलह के चलते उसकी पत्नी ने बिजौरिया रेलवे स्टेशन के पास से गुजरने वाली पनघैली नदी के पुल से नदी में छलांग लगा दी। आस पास के खेतों पर काम कर रहे लोगों ने उसे पुल से छलांग लगाते देख उसे नदी से बाहर निकाला। नदी में छलांग लगाने से वह घायल हो गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...